How do I start learning Corel Draw?
Corel Draw
introduction kya hai ?
Introduction Corel Draw Window
Corel Draw
किसी भी तरह की ग्राफ़िक
डिजाइनिंग वर्क जेसे – flex , banner , Wedding card , visiting card Etc…
design करने के लिए हमें ग्राफ़िक सॉफ्टवेर की
अवश्यकता होती है corel Draw एक ऐसा ही सॉफ्टवेर है जिसकी मदत से बड़ी आसानी से ही
आप डिजाइनिंग वर्क कर सकते है एवं प्रोफिस्नली वर्क कर सकते है जेसे बड़े आसानी से
वेडिंग कार्ड , फ्लेक्स , बैनर , विजिटिंग कार्ड आदि डिजाईन कर सकते है
corel draw में वर्क करने से पहले हमें कुछ बातो का जानना जरुरी है जिसकी
मदत से आप को कार्य करने में आसानी होगी सबसे पहले हम कोरेल ड्रा की विंडो के बारे
में समझेंगे
इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह है
Corel draw Window introduction Topic ’s List में क्या - क्या आता है ?
Corel draw Window introduction Topic ’s List
1 Title Bar
2 Menu Bar
3 Standard Bar
4 Property Bar
5 Ruler
6 Tools
7 Working Area
8 Page section
9 Scroll Bar
10 Color Section
Title Bar =
टाइटल बार का कार्य कोरेल ड्रा में जिस नाम से फाइल सेव की गई है वह नाम show कराना होता है एवं एक बार जब फाइल जिस नाम से सेव की जाती है पहले वो नाम show कराता है एवं अगर हम फाइल को save as करते है तो फिर पहले bekup लिखा आयगा फिर आपके फाइल का नाम
जो इस प्रकार दिखाई देता है
Menu Bar =
कोरेल draw में Menu बार का कार्य जो आप page पर contend बना रहे है उस contend का सही तरह से डिजाईन बनाना एवं इफ़ेक्ट edd कराने के लिए मेनू बार का यूज़ किया जाता है कोरेल ड्रा में कुछ मेनू होती है |
जो इस प्रकार है
जेसे =File,Edit,View,Layout,Arrange,Effect,Bitmap,Text,Table,Window,Help ये मेनू होती है
Standard bar =
Standard बार का यूज़ कोरेल ड्रा में फ़ास्ट फर्फोमांस के लिए किया जाता है जेसे हमें एक्सेल एवं word के अंदर Quick Access Tool Bar का यूज़ करते है वहा पर हमें फ़ास्ट वर्क के लिए हमें साइड में icans फीड कर लेते है उसी तरह हम कोरेल ड्रा में स्टैण्डर्ड बार के मदत से हमें फ़ास्ट वर्क कर सकते है पहले जेसे हमें फाइल सेव करने के लिए फाइल मेनू में जाना होता था तो हम फाइल मेनू से फाइल सेव करते थे | पर स्टैण्डर्ड टूल बार में आपको सेव का Ican बहार ही मिल जाता है तो आप यहा से भी सेव कर सकते है वो भी स्टैण्डर्ड बार की मदत से
Property Bar =
Property Bar का यूज़ कोरेल ड्रा में जब हम कोई टूल का यूज़ करते है तो उस टूल को यूज़ करने के आप्शन Property Bar में show होते है एवं हर टूल के हिसाब से Property Bar change होता है एवं हर एक आप्शन का आलग काम होता है
Ruler =
कोरेल ड्रा में रूलर का कार्य ये होता है की आप किसी भी तरह का जो
डिजाईन बना रहे हो , तो वह डिजाईन इक size के साथ बनाया जाता है तो रूलर का यूज़
size नापने के लिए किया जाता है
जेसे =
inchs , Miter , Milimeter , kilomiter , Cm आदि ये सब size
नापने के लिए किया जाता है
रूलर में size नापने के विंडो को show करने के लिय आपको रूलर पर दो
बार माउस से क्लिक करना है जिससे size विंडो show होगी
जो आपको इमेज में दिखाया गया है |
Tools =
कोरेल ड्रा में टूल्स का कार्य यह होता है की आप जो भी डिजाईन बना
रहे हो उस डिजाईन को perfect डिजाईन के लिए टूल्स का यूज़ किया जाता है और बड़े
आसानी से ही हम कोई भी डिजाईन कर सकते है एवं हर एक टूल एक्स्ट्रा effected होता
है
टूल्स का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह होता है
Working Area =
कोरेल ड्रा में वोर्किंग एरिया (page ) का कार्य यह है की जब भी हम किसी प्रकार का डिजाईन क्रिएट करते है तो उस डिजाईन को बनाने से पहले हमें इक एरिया डिफाइन करना होता है की हम इस एरिया में डिजाईन बनाने वाले है तो यूज़ ही वोर्किंग एरिया कहा जाता है
वोर्किग एरिया का inter फेस कुछ इस तरह होता है
जेसे वोर्किंग एरिया का कुछ size सेट किये जाते है जेसे कुछ size
pages के एस प्रकार है
A4 ,A5 ,A3 ,B1 ,B3 , LETTER आदि कोई भी एक page हम ले सकते है
page सेलेक्ट करे के लाइट आपको कोरेल ड्रा के विंडो में page के
प्रोपर्टी बार में सीजे के आप्शन से सेलेक्ट करना होता है
विंडो interface कुछ इस प्रकार है
एवं किसी भी पोस्टर को बनाने के लिए जो size सेलेक्ट किया जाता है तो सबसे पहले हमें size पता होता चाहिये की किस size का हमारा पोस्टर है उसके हिसाब से size फिल किया जाता है जेसे हमने अभी example के लिए इक size सेलेक्ट किये
जेसे की हम एक पोस्टर बना रहे है जिसका size हमने Height 5 फुट एवं Weight 6 फुट लिया ये size सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कोरेल ड्रा की विंडो पर रूलर पर डबल क्लिक करे जेसा की हमने उप्पर रूलर setup ने सीखा था और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आप्शन विंडो open होगी उस विंडो के size वाले कोलोम में से इनचेस सेलेक्ट कर ले और Ok बटन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके प्रोपर्टी बार में size इनचेस में सेट होने लगेगा
अब आप एक शेप बनाये रेक्टंगल टूल की मदत से और उस रेक्टेंगल यानि ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करे और प्रोपर्टी बार में जाये और वह आपको Height एंड Weight का कोलोम मिल जायेगा उस में अपना size fill कर दे आपके ऑब्जेक्ट का size सेट हो जायेगा
size सेट विंडो inter face कुछ एस तरह है
Setup Height and Weight Window Interface
Page section =
page सेक्शन का कार्य कोरेल ड्रा में यह होता
है की जब की आप कोरेल के विंडो में कई सारे एक साथ डिजाईन बना ते हो आपको pages के ज़रूरत होती है तो आप page सेक्शन में मदत से एक से ज्यादा page इनसेट करा सकते हो और अपना काम कर सकते हो और हर
page पर एक न्यू विंडो होती है जिससे आपको कार्य करने में आसानी होती है और page
में अलग – अलग डिजाईन बना सकते हो एवं एक page के आलावा आपको दूसरा page insert
कराना है तो आपको सिंपल एक + का आप्शन मिलता है आपको बस उस + के आप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको एक न्यू page मिल जाता है
page section का Interface कुछ एस तरह होता है
Scroll Bar =
स्क्रॉल बार का कार्य कोरेल ड्रा में जिस page में आप वर्क कर रहे हो उस page को लेफ्ट एंगल एवं राईट एंगल , up एंड down करने के लिए किया जाता है हर एक विंडो के अन्दर दो स्क्रॉल बार होते है जिनके नाम कुछ इस प्रकार होते है है page को लेफ्ट और राईट एंगल में करने के लिए horizontal स्क्रॉल बार एवं page को up एंड down करने के लिए Vertical स्क्रॉल बार होता है
inter face कुछ इस प्रकार होता है
Color Section =
color सेक्शन का कार्य कोरेल ड्रा में किसी भी डिजाईन के color combination को बनाने के लिए किया जाता है और कोरेल ड्रा में एक color पलेट डिफाइन होती है जिससे हम किसी भी ऑब्जेक्ट में color fill करते है | किसी भी ऑब्जेक्ट में दो तरह के color किये जाते है है एक तो होता है fill color एवं दूसरा होता है outline color
जिसका inter face कुछ इस प्रकार कई
सबसे पहले color पलेट का inter face यह होता है
अभी जो inter face हमने देखा है वो color पेलेट का था
अब हम फिल color एंड outline का section कुछ इस तरह है
तो Friends 10 Points थे हमारे कोरेल ड्रा विंडो के Intro के इस पोस्ट आपको कुछ समझ नही आया हो तो हमें comment कीजिए हमें आपके Question का उत्तर ज़रूर देंगे
Thank You
उम्मीद है आपको समझ आय होंगे
ConversionConversion EmoticonEmoticon