How can make card in CorelDRAW in hindi?
How do you draw an invitation card in hindi Notes?
कोरेल ड्रा में कार्ड कैसे बनाये हिंदी नोट्स?
1. कोरेल ड्रा में शादी के कार्ड का साइज़ सेलेक्ट कैसे करे? -
कोरेल ड्रा में किसी भी डिजाईन को क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको एक साइज़ डेक्लेअर करना है , साइज़ सेलेक्ट करने के लिए आपको कोरेल ड्रॉ की विंडो में रूलर पर दो बार क्लिक करना है जिससे साइज़ सेलेक्ट की विंडो show हो जाएगी , हमें साइज़ वाले कॉलम मे CM (centimeter) में सेलेक्ट करना है, सेलेक्ट करने के बाद OK करना है तो आपकी साइज़ सेलेक्ट विंडो सेक्शन में centimeter एक्सेस हो जायेगा | अभी हमने साइज़ सेलेक्ट किया है, जेसे - W -15 CM एंड H - 11 CM तो आपको भी एक साइज़ सेलेक्ट करना है |
2. कोरेल ड्रा में शादी का कार्ड क्रिएट करने के लिए मेटर कहा से ले? -
कोरेल ड्रा में शादी का कार्ड बनाने के लिए आपको एक मेटर की आवश्यकता होती है , किसी भी डिजाईन को क्रिएट करने के लिए मेटर एक बहुत ही Important टॉपिक है जब तक हमारे पास मेटर नही होगा तो हम किसी भी डिजाईन को क्रिएट नही कर सकते है , सबसे पहले आपको एक रजिस्टर पर मेटर लिख कर रखना है जैसे की हम अभी एक शादी का कार्ड बना रहे है तो हमें रजिस्टर पर शादी के कार्ड का मेटर लिख कर रखना है,आपके पास शादी के कार्ड का मेटर नही है तो आप अपने घर पर आए किसी भी शादी के कार्ड का मेटर ले सकते है ,ओर कोरेल ड्रा में क्रिएट कर सकते है |
3. कोरेल ड्रा में Uniq एंड डिज़ाइनर Underline एंड Fream , Flower डिजाईनस कैसे डाउनलोड करे? -
कोरेल ड्रा में जब भी हम किसी भी प्रकार का डिजाईन क्रिएट करते है तो हमें कुछ डिज़ाइनर अंडरलाइन , Fream लगाना होता है परन्तु हमारे सामने एक प्रॉब्लम आती है की हम इमेज तो डाउनलोड कर लेते है लेकिन जब हम कोरेल ड्रा आदि में इमेज इन्सर्ट कराते है तो background आता है, इस तरहा की प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए आपको ओनली PNG Image डाउनलोड करना है, PNG का अर्थ होता है की जब भी आप किसी भी इमेज को डाउनलोड करते है तो बैकग्राउंड भी साथ में आता है परन्तु PNG में एसा नही होता PNG इमेज में बैकग्राउंड नही आता बस वही आता है जो मैंन इमेज है जेसे कोई अंडरलाइन है तो बस अंडरलाइन ही आयगी बैकग्राउंड नही | PNG इमेज डाउनलोड करने के लिए आपको गूगेल पर सर्च करना है जेसे हम कार्ड बनाने के लिए आपको अंडरलाइन आदि की आवश्यकता होगी तो बहुत सारी वेबसाइट होती है जो PNG इमेज प्रोवाइड कराती है जेसे - PNG Tree , KingPNG आदि यहाँ से आप इमेज डाउनलोड कर सकते है
4. कोरेल ड्रा में शादी के कार्ड को एडजस्ट ( जमाए ) कैसे? -
कोरेल ड्रा या किसी भी अन्य सॉफ्टवेर में जब भी आप शादी का कार्ड या किसी भी प्रकार का कार्ड जब आप बनाते हो तो सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह होता है की उस मेटर को सही तरहा से जमाना ,तना अच्छा हम मेटर को एडजस्ट करते है तो उतना ही attractive design लगता है '
4.1 शादी कार्ड में सबसे पहले शायरी , मंत्र आदि लिखे जाते है एवं यह सब सबसे टॉप पर लिखे जाते है ,
4.2 मंत्र लिखने के बाद दूल्हा - दुल्हन के नाम एवं दुल्हे के नाम के नीचे दुल्हे के पिता का नाम ,दादा का नाम , मुकाम लिखा जाता है एवं दुल्हन के नाम के नीचे भी सेम प्रोसेस होता है पिता का नाम ,दादा का नाम , मुकाम आदि
4.3 दूल्हा दुल्हन के नाम के बाद आपको लिखा होता है जेसे जश्ने शादी आदि लिखा जाता है
4.4 जश्ने शादी लिखने के बाद आपको टैग line देना होता है जेसे दूल्हा दुल्हन को अपनी नेक दुओंनवाज़े आदि
4.5 इतना लिखने के बाद आपको शादी ए प्रोग्राम लिखना होता है जेसे तारीख 22 जनवरी २०२२ , रोज़ शनिवार,दावते तुआम , निकहा , टाइम आदि लिखना होता है
4.6 इसके बाद आपको शादी ए मुकाम आदि
4.7 मुकाम के बाद आपको खिदमत गुज़र , चश्मे बरहा आदि नाम लिखना होता है इस प्रकारआपको कार्ड में मेटर लिखा जाता है सिस्टमेटिक तरीके से |
ConversionConversion EmoticonEmoticon