कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल क्या होते है?
कोरल ड्रा में कितने टूल होते हैं?
आज हम कोरेल ड्रा में यूज़ होने वाले टूल्स के बारे सीखेंगे , कोरेल ड्रा में हम टूल्स की सहायता से बडी ही आसानी से unique एंड attractive डिजाईन बना सकते है कोरेल ड्रा में टूल्स की अहम् भूमिका होती है एवं हर एक टूल का यूज़ unique होता है स्टार्ट करते है
कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल -
चलिए स्टार्ट करते है कोरेल ड्रा टूल्स फुल डिस्क्रिप्शन के साथ -
1. पिक टूल (pick tool )-
2. शेप टूल (shape tool ) -
3. क्रॉप टूल (Crop tool ) -
क्रॉप टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से किसी शेप ,फोटो आदि को काट सकते है यानि जब हम किसी इमेज को कोरेल ड्रा में inter कराते है तो वह फोटो कभी -कभी बड़ी आती है यानि जो इमेज का मैंन शेप है वो लेफ्ट साइड में है और राईट साइड में फोटो का कुछ हिस्सा फ्री है वो हिस्सा हमारे कुछ काम का नही है तो हम उस हिस्से की हटा देंगे यानि क्रॉप कर देंगे |
4. ज़ूम टूल ( Zoom tool ) -
ज़ूम टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा में बड़ी आसानी से page को Zoom in एंड Zoom out कर सकते है एवं माउस से राईट क्लिक कर के ज़ूम के कई size भी सेलेक्ट कर सकते है जेसे 100%,50% आदि एवं ज्यादा ज़ूम हो जाये page या out हो जाये तो आपको कीबोर्ड से F 4 दबाना है जिससे आपका डिजाईन फिट साइज़ में पेज पर फिट हो जायेगा |
5. फ्री हैण्ड टूल ( Free hand tool ) -
फ्री हैण्ड टूल का कार्य कोरेल ड्रा में line ड्रा करने के लिए किया जाता है एवं line जो फ्री हैण्ड टूल से ड्रा होती है वह line को हम किसी भी आकृति में ड्रा कर सकते है -
उदाहरण - के लिए लहर टाइप,माउंट आदि ड्रा करने के लिए आपको माउस का लेफ्ट बटन क्लिक कर के रखना है और फिर जिस आकृति में भी आप माउस को घुमाओगे वह आकृति ड्रा होती जाएगी
6.स्मार्ट फिल टूल ( Smart fill tool ) -
कोरेल ड्रा में स्मार्ट फिल टूल का कार्य यह होता है की जब भी आप कोरेल ड्रा में शेप या line ड्रा करते है जिसके चारो कोरनर पेक होते है तो यह टूल उस पेक शेप , ऑब्जेक्ट आदि में कलर फिल करने का कार्य करता है
उदहारण- के लिए जिस प्रकार हम कंप्यूटर में पेंट का यूज़ करते है उस पेंट में टूल्स में फिल नाम से एक टूल होता है जिससे शेप में color आता है उसी प्रकार कोरेल ड्रा में color fill होता है स्मार्ट फिल टूल से ऑब्जेक्ट में |
7.रेक्टऐन्गल टूल ( Rectangular tool )-
कोरेल ड्रा में रेक्टऐन्गल टूल का कार्य यह होता है की आप जब भी कोई डिजाईन बनाते है , तो ज़ाहिर सी बात है की आप ऑब्जेक्ट तो बनाते ही होंगे , जो आप चोकोर शपे बनाते है उसी शेप को रेक्टऐन्गल कहते है |
8.एलीप्स टूल ( Ellipse tool ) -
एलीप्स टूल का कार्य कोरेल ड्रा में यह होता है की आप जब भी कोई भी सर्कल बनाते है यानि किसी भी तरह की गोल आक्रति का बनाना ही एलीप्स टूल का कार्य होता है |
9.पोल्गन टूल ( polygon tool )-
पोल्गन टूल का कार्य कोरेल ड्रा में यह होता है की आप इस टूल की सहायता से कई तरह की शेप डिजाईन कर सकते हो जेसे की स्टार,स्कूल लोगो के लिए मोर कलि वाली शेप आदि बना सकते हो |
10. बेसिक शेप टूल ( Basic shape tool ) -
बेसिक शेप टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा में कई तरह की शेप आकृति आदि डिजाईन कर सकते हो जेसे की हम चोकोर शेप,एरो , मोर कलि शेप आदि भी यहाँ से आप बना सकते हो |
11. टेक्स्ट टूल (Text tool ) -
टेक्स्ट टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा मे बड़ी ही आसानी से टाइपिंग वर्क कर सकते हो,
12. टेबल टूल ( Table tool )-
टेबल टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा में टेबल क्रिएट कर सकते हो, किसी प्रकार का रोटेशन टाइम टेबल आदि बनना हो तब हम टेबल का यूज़ कर सकते है
13. पैरेलल डायमेंशन टूल ( Parallel dimension tool ) -
पैरेलल डायमेंशन टूल का अर्थ होता जकी जब भी आप कोरेल ड्रा में की भी शेप ड्रा करते हो तो उस शेप को नापने के लिए इस टूल का यूज़किया जाता है |
14.स्ट्रैट लाइन कनेक्टर ( Straight line connector ) -
स्ट्रैट लाइन कनेक्टर का कार्य कोरेल ड्रा में यह होता है की जब भी आप कोई शेप या ऑब्जेक्ट ड्रा बनाते है तो एक से आधिक ऑब्जेक्ट को आपस में जोड़ने के लिए यूज़ किया है जिसकी सहयता से आप बड़ी ही आसानी से एक शेप को दूसरे से जोड़ सकते है
उदहारणके लिए हम इस तरह होता है की जेसे हम शेप को ग्रुप करते है उसी तरह से हम स्ट्रैट लाइन कनेक्टर का यूज़ करते है |
ConversionConversion EmoticonEmoticon