कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल्स PART - 2
जैसे की अपने पहले की पोस्ट में कुछ कोरेल ड्रा के टूल्स के बारे में पड़ा था | अब हम कोरेल ड्रा के फुल टूल्स के बारे में सीखेंगे तो चलिए स्टार्ट करते है ___
SHAPE टूल सेक्शन
जैसा की आपने पहले की पोस्ट में shape tool के बारे में सीखा था |आज हम इससे आगे के टूल्स के बारे में समझेंग |
SMUDGE BRUSH TOOL -
SMUDGE ब्रश टूल का कार्य कोरेल ड्रा के अंदर यह है की किसी भी शेप को जब आप बनाते हो तो जैसे की आपने एक बॉक्स बनाया है अब इस बॉक्स की आप आक्रति बदल सकते हो जैसा की चित्र में बताया गया है
ROUGHEN BRUSH -
Roughen Brush का कार्य कोरेल ड्रा में शेप ली लाइन डिजाईन करने के लिए किया जाता है जैसे की आपका चित्र में दिखाया गया है |
FREE TRANSFORM टूल का कार्य कोरेल ड्रा मे शेप या फोटो आदि को रोटेट करने यानि चारो दिशाओ में घुमाने के लिए किया जाता है जैसा की चित्र में बताया गया है |
CROP TOOL SECTION
KNIFE TOOL -
KNIFE टूल का कार्य कोरेल ड्रा के अंदर यह होता है की जब आप कोई भी शेप या किसी ऑब्जेक्ट को बनाते है तो उस शेप को काटने के लिए यूज़ किया जाता है जैसा की चित्र में बताइए |
ERASER TOOL -
इरेज़र टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा में किसी भी ऑब्जेक्ट आदि को मिटा सकते हो, जैसा की आपको चित्र में दिखाया गया है ||
VIRTUAL SEGMENT DELETE TOOL -
ZOOM SECTION
PAN TOOL -
जैसा की आपने zoom के बारे में ब्लॉग के पहले पार्ट में पड़ा था अब हम pan टूल के बारे में समझेंगे |
pan tool - pan tool का कार्य कोरेल ड्रा में पेज को एडजस्ट करने के लिए क्या जाता है जैसे की पेज को लेफ्ट में राईट में आदि करने के लिए किया जाता है |









ConversionConversion EmoticonEmoticon