कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल क्या होते है?corel draw course corel Draw tutorials PART - 2

 

कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल्स PART - 2  

जैसे की अपने पहले की पोस्ट में कुछ कोरेल ड्रा के टूल्स के बारे में पड़ा था | अब हम कोरेल ड्रा के फुल टूल्स के बारे में सीखेंगे तो चलिए स्टार्ट करते है ___


SHAPE टूल सेक्शन


shape tool , Smudge tool , Roughen Brush , Free Transform



जैसा की आपने पहले की पोस्ट में shape tool के बारे में सीखा था |आज हम इससे आगे के टूल्स के बारे में समझेंग |

SMUDGE BRUSH TOOL  -  

SMUDGE ब्रश टूल का कार्य कोरेल ड्रा के अंदर  यह है की किसी भी शेप को जब आप बनाते हो तो जैसे की आपने एक बॉक्स बनाया है अब इस बॉक्स की आप आक्रति बदल सकते हो जैसा की चित्र में बताया गया है 

  

smudge brush tool


ROUGHEN BRUSH - 

Roughen Brush का कार्य कोरेल ड्रा में शेप ली लाइन डिजाईन करने के लिए किया जाता है जैसे की आपका चित्र में दिखाया गया है |

ROUGHN PRUSH

FREE TRANSFORM -

FREE TRANSFORM टूल का कार्य कोरेल ड्रा मे शेप या फोटो आदि को रोटेट करने यानि चारो दिशाओ में घुमाने के लिए किया जाता है जैसा की चित्र में बताया गया है |


FREE TRANSFORM
तो यह था शेप टूल सेक्शन अब हम समझेंगे CROP टूल सेक्शन ||

CROP TOOL SECTION 

CROP TOOL SECTION

CROP TOOL के बारे में आपने ब्लॉग के पहले पार्ट में पड़ा था अब हम KNIFE TOOL से स्टार्ट करेंगे ||

KNIFE TOOL -

KNIFE टूल का कार्य कोरेल ड्रा के अंदर यह होता है की  जब आप कोई भी शेप या किसी ऑब्जेक्ट को बनाते है तो उस शेप को काटने के लिए यूज़ किया जाता है जैसा की चित्र में बताइए |


KNIFE TOOL

ERASER TOOL -

इरेज़र टूल की सहायता से आप कोरेल ड्रा में किसी भी ऑब्जेक्ट आदि को मिटा सकते हो, जैसा की आपको चित्र में दिखाया गया है ||

ERASER TOOL


VIRTUAL SEGMENT DELETE TOOL -

वर्चुअल सेगमेंट डिलीट टूल का कार्य कोरेल ड्रा में किसी भी शेप या ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए यूज़ किया जाता है जैसा की चित्र में बताया गया है 

VIRTUAL SEGMENT DELETE TOOL

तो यह था क्रॉप टूल सेक्शन अब हम zoom सेक्शन के बारे में जानेगे 

ZOOM SECTION 

ZOOM TOOL


PAN TOOL - 

जैसा की आपने zoom  के बारे में ब्लॉग के पहले पार्ट में पड़ा था अब हम pan टूल के बारे में समझेंगे |
pan tool - pan tool का कार्य कोरेल ड्रा में पेज को एडजस्ट करने के लिए क्या जाता है जैसे की पेज को लेफ्ट में राईट में आदि करने के लिए किया जाता है |

 

तो यह थे कुछ टूल्स के आप्शन एवं उनकी डिटेल्स आगे हम बाकि टूल्स के बारे में सीखेंगे ||

Previous
Next Post »

Search This Blog