कोरेल ड्रा टूल्स हिंदी | कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल क्या होते है? corel draw course Corel Draw tutorials PART - 3

कोरेल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल्स  PART - 3 

FREEHAND TOOLS 

FREEHAND TOOLS SECTION

FREEHAND टूल  - 

फ्रीहैण्ड टूल का कार्य कोरेल ड्रा में किसी शेप या ऑब्जेक्टिव आदि को बनाने के लिए जाता है | आप फ्रीहैण्ड टूल की सहायता से  किसी भी तरह का डिजाईन क्रिएट कर सकते हो | डिजाईन क्रिएट करने के लिए आपको फ्रीहैण्ड टूल पर क्लिक करना है और यहाँ आपको लाइन बाई लाइन शेप बनाते चले जाना है ऑब्जेक्ट क्रिएट हो जाएगा |

2 POINT LINE टूल 

फ्रीहैण्ड सेक्शन में फ्री हैण्ड टूल के बाद आता है 2 पॉइंट लाइन टूल इस टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से ऑब्जेक्ट को डिजाईन कर सकते है | ऑब्जेक्ट,शेप आदि डिजाईन करने के लिए 2 पॉइंट लाइन टूल पर क्लिक करना है उसके बाद उस जगह क्लिक करना है जहाँ से आप डिजाईन बनाना शुरू कर रहे है पेज में | एक जगह क्लिक करने के बाद दूसरी उस जगह पर क्लिक करना है जहाँ लाइन रोकना है 

BEZIER  टूल 

BEZIER टूल का कार्य कोरेल ड्रा में किसी तरह के राउंडेड शेप बनाने के लिए किया जाता है |उपयोग करने के लिए सिंपल आपको पेज में किसी जगह पर क्लिक करना है उसके बाद माउस को UP एंड DOWN पोजीशन में घुमाना है डिजाईन क्रिएट हो जायगी |

ARTISTIC MEDIA टूल 

आर्टिस्टिक मीडिया टूल का कार्य कोरेल ड्रा में  पहले से डिजाईन शेप को लाने के लिए किया जाता है | जैसे की हम कुछ क्रिएटिव डिजाईन क्रिएट कर रहे है अब उस डिजाईन में हमें ब्रश शेप में कुछ लिखना है तो ब्रुश जैसी शेप आर्टिस्टिक शेप में मदत से ले सकते है और भी कई तरह के शेप को हम ले सकते है 

जैसा चित्र में दिखाया गया है |

ARTISTIC MEDIA टूल

PEN TOOL -

 पेन टूल की सहायता से आप बड़ी आसानी से लाइन बाई लाइन ड्रा करके एक क्रिएटिव शेप ड्रा कर सकते है  पेन टूल का उपयोग करने के लिए सिंपल आपको फ्रीहैंड टूल वाले सेक्शन में आना है और पेन टूल पर क्लिक करना है | पेज में उस जगह पर क्लिक करे जहाँ से ड्रा करना चाहते है शेप एवं दूसरी उस जगह पर क्लिक करे जहा डिजाईन को रोकना है |

B-SPLINE -

B-SPLINE टूल का कार्य यह होता है | की जिस प्रकार हम पेंसिल से पेज पर किसी भी प्रकार की ड्राइंग करते है | उसी प्रकार कोरेल ड्रा में B- SPLINE टूल की सहायता से बड़ी आसानी से आप ड्राइंग कर सकते है |

POLYLINE -

POLYLINE टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी तरह का ऑब्जेक्ट ड्राइंग करके बना सकते है | इस टूल को बड़ी आसानी से उपयोग किया जा सकता है |

3D - POINT CURVE -

3D - POINT CURVE टूल का उपयोग कोरेल ड्रा में शेप , लाइन आदि गोल शेप में बनाना होता है | CURVE का अर्थ होता है जिसे हम चारो तरफ से शेप को डिजाईन कर सके | आपको यहाँ लाइन के साथ आपको कुछ पॉइंटर मिलते है जिससे आप बड़ी आसानी से शेप ड्रा कर सकते है |

SMART FILL TOOL  

SMART FILL

SMART FILL - 

स्मार्ट फिल का कार्य कोरेल ड्रा में  किसी भी शेप के अन्दर कलर करने के लिए किया जाता है 

SMART DRAWING -

स्मार्ट ड्राइंग टूल का कार्य कोरेल ड्रा में यह होता है की आप ड्राइंग करके फिल कलर को अलग - अलग सेक्शन में कलर किया जा सकता है |

RECTANGLE  TOOL 

RECTANGLE  TOOL

RECTANGLE TOOL -

रेक्टेंगल टूल की सहायता से हम एक चोकोर बॉक्स बना सकते है जिसका उपयोग फ्लेक्स , होल्डिंग,कार्ड्स आदि बनाने के लिए किया जाता है |

3- POINT RECTANGLE - 

3- पॉइंट रेक्टेंगल टूल की सहायता से हम लेफ्ट एंगल , राईट एंगल , तिरछे एंगल से भी  बॉक्स ड्रा कर सकते है |
जिसका उपयोग पेम्पलेट बनाने आदि के लिए किया जाता है |

Ellipse tool  

Ellipse tool section


Ellipse tool

एल्लिप्स टूल कि सहायता से कोरेल ड्रा में  बड़ी ही आसानी से एक सर्कल बन सकते है |

3D point Ellipse

3D पॉइंट एल्ल्पिस टूल कि सहायता से 3D टाइप सर्कल बड़ी ही आसानी से क्रिएट किया जा सकता है |

अर्थात आप लेफ्ट एवं राईट एंगल से भी बड़ी आसानी से सर्कल बना सकते है |


Polygon Tool   

Polygon tool section

जैसा की आप सभी को पहली की पोस्ट में बताया गया था की  Polygon टूल के बारे में यदि आपने नही पड़ा है तो आप हमारी टूल्स वाली पोस्ट part 1 को देखे आज हम star टूल से स्टार्ट करेंगी तो चलिए शुरू करते है | 

Star Tool

Star टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से एक star शेप को ड्रा कर सकते है एवं एस star शपे में हमें स्लाइड्स बढाने का भी आप्शन मिलता है जिससे हम और भी कई प्रकार की शेप ड्रा कर सकते है  जैसे की स्कूल के लोगो में प्रयुक्त होने वाले जो सर्कल होते है जिसमे बहुत सारी स्लाइड्स होते है वो इस टूल की सहायता से बनाया जा सकता है | 

Complex Star Tool

Complex टूल की सहायता से हम एक sun टाइप star ड्रा कर सकते है वैसे जब हम एक नार्मल star ड्रा करते है तब 5 स्लाइड्स का वह star सिंपल ड्रा होता है परन्तु complex star में एक सर्कल ड्रा होता है एवं उस सर्कल के बाहर कई सारी नोके निकली हुई होती है जैसे एक सिंपल star म होती है 

Graph Paper Tool

ग्राफ paper के सहायता से आप कोरेल ड्रा के पेज में एक टेबल बना सकते है है और आपने स्केच आदि ड्रा कर सकते है जैसे की आपकी बुक्स , प्रक्टिकाल्स में ग्राफ paper होता है उसी प्रकार यहाँ भी एक ग्राफ paper होता है |

Spiral Tool

स्पाइरल टूल की मदद से आप एक जलेबी की तरहा की आकृति को बना सकते है एवं उस आकृति को शेप टूल के मदद से अपने ideas अनुसार डिजाईन में बदल सकते है | 

BASIC SHAPES TOOL 

Basics tools section

बेसिक शेप टूल के बारे में हम पहले भी पड़ चुके है अर्थात यदि आपने नही पड़ा है तो आप हमारी 

कोरेल ड्रा टूल्स part 1 वाली पोस्ट को पड़ने के पिए यहाँ क्लिक करे   (corel draw tools part 1)

Parallel Dimension Tool 

Parallel Dimension Tool Section

Parallel Dimension Tool 

पैरेलल डायमेंशन टूल की सहायता से आप किसी भी शेप को बड़ी आसानी से नाप सकते है एक बार में या तो लम्बाई नाप सकते है या चौड़ाई जिससे हमें बाद में दुबारा शेप को नापना नही पड़ेगा  |

 
Horizontal or vertical dimension 

जैसा की पहले के टूल में आपको बताया गया था की पैरेलल डायमेंशन टूल से हम या तो लम्बाई नाप  पा रहे थे या चौड़ाई नाप पा रहे थे परन्तु हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल टूल की सहायता से हम बड़ी आसानी से शेप की लम्बाई एवं चौड़ाई को आसानी से एक बार में नाप सकते है | 

Angular Dimension  

जैसा की पहले के टूल्स में बताया गया था की आप किसी भी शेप की लम्बाई और चौड़ाई नाप सकते थे परन्तु किसी भी शेप से आशय यह था की आप एक सर्कल को भी नाप सकते है जैसे हम कॉपी और किताब में प्रकार की मदद से और चांदे की सहायता से नापा जाता है उसी प्रकार एंगुलर डायमेंशन टूल से भी सर्कल को भी नाप सकते है | 

एवं जो बाकि के जो दो टूल्स दिए गए है इस सेक्शन में वो भी शेप्स के साइज़ नापने के लिए बनाये गए है | 

जिनके नाम है SEGMENT DIMENSION TOOL एवं 3 POINT CALLOUT TOOL इन टूल से भी साइज़ ही नापा जाता है शेप्स का | 

 BLEND TOOL

BLEND TOOL (COREL DRAW NOTES)

BLEND TOOL - 

ब्लेंड टूल की सहायता से  हम शेप्स , इमेज ,टेक्स्ट को एक ही क्रम में एक के पीछे एक कॉपी बन जाती है एवं ब्लेंड टूल का यूज़ करने के लिए आपको एक शेप की सीत में टॉप में वही इमेज की कॉपी कर रख देना है और नीचे वाली शेप से उप्पर वाली शेप को मिला देना है जिसे स्ट्रेट कॉपी बनती चली जाएँगी |

CONTOUR TOOL -

CONTOUR TOOL की मदत से हम रेक्टंगुलर शेप , एलीप्स शेप आदि की कई कॉपी को बना सकते है जिससे आप एक 3D शेप के तरहा देख सकते है जैसा की आपको इमेज में दिखाया गया है  टूल को apply करने के लिए आपको सबसे पहले एक शेप रेक्टंगुलर क्रिएट कर लेना है उसके बाद आपको कंटूर टूल पर क्लिक करना है और ड्रैग करना है जिससे आटोमेटिक कई कॉपी क्रिएट हो जायंगी जिससे शेप 3D टाइप शेप देख सकते है 
CONTOUR TOOL

DISTORT TOOL - 

DISTORT TOOL की सहायता से हमें किसी भी शेप की आकृति क बदल सकते है टूल का उपयोग करने के लिए आप को सबसे पहले एक शेप बनाना है उसके बाद आपको आपको ब्लेंड टूल सेक्शन में DISTORT टूल मिलता है तो आपको उस टूल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ऑब्जेक्ट के एक पॉइंटर को सेलेक्ट करना है और ड्रैग करना है जिससे आप अपनी बनाई गई शेप को नै आकृति दे सकते है 

DROP SHADOW  -

ड्राप शैडो की मदत से हम किसी ऑब्जेक्ट में shadow को क्रिएट कर सकते है जिससे हमारे द्वारा बनाये शेप को एक नए डिजाईन के साथ shadow इफेक्ट्स को आसानी से apply कर सकते है टूल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना डिजाईन बना लेना है उसके बाद shadow टूल की सहायता से शेप पर क्लिक करना है और ड्रैग जैसे ही आप ड्रैग करते है तो shadow क्रिएट हो जायगी 

ENVELOPE  TOOL -

इस टूल के द्वारा आप किसी भी शेप , टेक्स्ट आदि को अपने अनुसार शेप CHANGE कर सकते है जैसे आप किसी दीवार पर टेक्स्ट को सेट करना चाहते है तो इस टूल की सहायता से हम सेट कर सकते है 

EXTRUDE  TOOL -

इस टूल की सहायता से आप शेप को 3D बना सकते है और अपने डिजाईन को एक नया लुक डे सकते है 

TRANSPARENCY TOOL -

TRANSPARENCY TOOL की सहायता से आप शेप को MARGE कर सकते है जैसे दो शेप को आप लाइट बना सकते है तो आप दो शेप को एक साथ सेट कर सकते हैजिससे एक न्यू लुक में बैकग्राउंड डिजाईन कर सकते है 

COLOR EYEDROPPER  

COLOR EYEDROPPER TOOL

COLOR EYEDROPPER TOOL -

कलर एयेद्रोप्पेर टूल की सहायता से आप किसी भी शेप , वॉलपेपर , इमेज में से कलर को कॉपी कर सकते है जिससे आप सेम कलर्स को मैच कर सकते है 

ATTRIBUTES  EYEDROPPER TOO - 

ATTRIBUTES  एयेद्रोप्पेर टूल की सहायता से आप किसी भी शेप , वॉलपेपर , इमेज में से कलर को कॉपी कर सकते है जिससे आप सेम कलर्स को मैच कर सकते है 

OUTLINE PEN TOOL 

OUTLINE TOOL (COREL DRAW)

OUTLINE PEN - 

आउटलाइन पेन टूल की सहायता से शेप की आउटलाइन सेट कर सकते है जिससे आप अपने बनाये डिजाईन को एक अच्छा लुक डे सकते है 

FILL TOOL 

FILL TOOL (COREL DRAW)

FILL TOOL - 

फिल टूल की मदत से आप किसी भी शेप में कलर कर सकते है या किसी पैटर्न को भी फिल कर सकते है 

INTERACTIVE FILL TOOL

INTERACTIVE FILL TOOL (COREL DRAW)

INTERACTIVE FILL TOOL -

इस टूल से आप किसी भी शेप में दो कलर को सेट कर सकते है एवं दो कलर के मिक्स होने पर एक तीसरा कलर बन जाता है जिससे आप आपने शेप को नै कलर एवं ATTRACTIVE बना सकते है 

MESH FILL -

मेष फिल टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से किसी शेप को आप एक साथ कई कलर को कर सकते है जैसे तिरंगा कलर आदि जैसे कलर को हम एक बार में फिल कर सकते है इस टूल से एक ग्राफ बनता है उस ग्राफ में आप आपने हिसाब से कलर को फिल कर सकते है |

Previous
Next Post »

Search This Blog